किसी भी वेबसाइट के कंटेंट को रैंक करवाने के लिए उसमें आपको META TAGS, TARGET KEYWORD, XML SITEMAP इन सभी का इस्तेमाल करना होता है तब जाकर आप अपने कंटेंट को गूगल और दूसरे सर्च इंजन में रैंक करवा पाते हैं | आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि YOAST SEO PLUGIN कि माध्यम से कैसे अपनी वेबसाइट को RANK करवा सकते हैं और इसमें आप कौन से फीचर्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं और कैसे उन सभी फीचर का इस्तेमाल करना है यह सारी जानकारी हम इस पोस्ट में कुल विस्तार से प्रदान करने वाले हैं |
Yoast search engine optimisation क्या है ?
YOAST search engine optimisation एक वर्डप्रेस की सबसे लोकप्रिय PLUGIN है इसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट पर जो कंटेंट लिख रहे हैं उसे रैंक करवा सकते हैं क्योंकि इसमें वह सभी फीचर्स दिए जाते हैं जिसके माध्यम से हमारे कंटेंट को रैंक करवाने में मदद मिलती है | इस PLUGIN को सिर्फ वेबसाइट की search engine optimisation करने के लिए ही बनाया गया है इसलिए आपको इसमें सिर्फ search engine optimisation से संबंधित सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे और अधिकांश वर्डप्रेस की वेबसाइट में आपको यह प्लगइन जरूर देखने को मिलेगी | हम यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप YOAST search engine optimisation PLUGIN को बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपको ज्यादा फीचर चाहिए तो उसके लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदने की जरूरत होगी |
Yoast search engine optimisation Options ?
search engine optimisation : जब भी आप इस प्लगिंग को अपने वेबसाइट में इंस्टॉल कर लेंगे तो जब भी आपको कंटेंट लिखना शुरू करेंगे तो वहां पर आपके सामने search engine optimisation का FEATURE देखने को मिल जाएगा |इसमें आपको KEYWORD TARGET को ऐड करना है इसके अलावा आप META DESCRIPTION को भी ऐड कर सकते हैं इसके अलावा इसमें SEL TITLE को भी ऐड किया जा सकता है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कंटेन रैंक हो सके |
- READABILITY : यह दूसरा फीचर होता है इसके माध्यम से जो भी कंटेंट लिख रहे हैं वह किस प्रकार से है और कैसे आपको पैराग्राफ लिखने की जरूरत है इसके माध्यम से आप काफी आसानी से चेक कर सकते हैं |जहां पर अगर आप कोई सेंटेंस सही तरीके से नहीं लिखते हैं तो भी आपको READABILITY के माध्यम से पता चल जाएगा जिससे कि आप उसे सही कर सकते हैं और अच्छा से अच्छा कंटेंट लिखने में आपकी यह पूरी मदद करेगा |
- SCHEMA : जब आप इसे ओपन करेंगे तो इसमें आपको कंटेन किस प्रकार का है उसके बारे में जानकारी देनी होगी, जहां पर PAGE TYPE को सेलेक्ट करने की जरूरत है इसके अलावा ARTICLE TYPE को भी सिलेक्ट करने की जरूरत होगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा आसानी से आपका कंटेंट रैंक हो सके |
- SOCIAL : हम कितना भी अच्छा कंटेंट क्यों ना लिखें जब तक उसे हम सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे तो हमारा कंटेंट को RANK होने में काफी ज्यादा समस्या होगी, इसलिए जो है सबसे पहले जब भी हम कंटेंट को पब्लिश करते हैं तो उसे सोशल मीडिया पर सांझा करने की जरूरत होती है | इस ऑप्शन को ओपन करने के बाद में वहां पर फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट का लिंक आपको देना होगा और जैसे कि आप लिंक ऐड करते हैं उसके बाद में जब भी आप कंटेंट ऑफिस करेंगे तो ऑटोमेटिक सोशल मीडिया पर आपका कंटेंट शेयर हो जाएगा |
निष्कर्ष
हमने यहां पर आपको YOAST search engine optimisation PLUGIN के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है और हमने बताया है कि इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता है और कैसे आप इस PLUGIN के माध्यम से अपने कंटेंट को जल्दी से RANK करवा सकते हैं |
यहां पर हम यह भी बता दें कि अगर आपको और भी YOAST search engine optimisation PLUGIN से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं या फिर इससे संबंधित कोई आपके सवाल है तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं जहां पर हम आपकी इस विषय के ऊपर अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश करेंगे |